
AIGC Central Official Channel.
February 15, 2025 at 07:58 AM
आप सभी 18 फरवरी को AIGC स्थापना दिवस को आप हर शाखा स्तर पर बड़े धूमधाम के साथ मनाये। लॉबी के आगे अपना स्थापना दिवस को लेकर एक बैनर जरूर लगवाये। स्थापना दिवस पर आप ब्लड डोनेशन कैंप रख सकते हैं। गरीब अनाथ बेसहारों के लिए के लिए खाना, कपड़े वितरण कर सकते हैं। अनाथालय में जाकर भोजन वितरण कर सकते हो। स्थापना दिवस को आप सभी एकत्रित होकर धूमधाम से मनाये। AIGC का झंडारोहण हर शाखा स्तर पर करें। स्थापना दिवस पर जिन ट्रेन मैनेजर साथियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें आप सम्मानित कर सकते हैं। अपने सभी रिटायर्ड ट्रेन मैनेजर साथियों को अवश्य आमंत्रित करें। झंडारोहण ट्रेन मैनेजर से ही करवायें। स्थापना दिवस पर हर पूर्व AIGC कॉमरेड साथियों के कार्यों के बारे में बतायें उन्होंने कितना संघर्ष किया उसके बारे में ट्रेन मैनेजर को बतायें।AIGC को मजबूत करना आप सभी शाखाओं के ऊपर निर्भर करता है। आप सभी स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस पर संरक्षा संगोष्ठी रख सकते हैं। *"संगठन इसलिए नहीं बनाये जाते, कि हम संगठन में रहकर टूटे। बल्कि इसलिए बनाये जाते हैं कि हम अपने हक कि लड़ाई को, ताकत के साथ साबित कर सके।"* साथियों आप संगठित रहोगे तो आपको कोई नहीं विफल कर सकता चाहे वो अपनी कितनी ही शक्तियां झोंक दें। लेकिन इसके लिए आप सभी को एकजुट होकर हर साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति में साथ देना होगा तभी हम जीत पायेंगे । धन्यवाद
👍
3