Media Prime News
February 16, 2025 at 05:14 AM
*सीकर खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला 2025*
28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा फाल्गुनी मेला, वीआईपी दर्शनों के चलते होती है अक्सर अव्यवस्था, क्या कागजी आदेश ही बनकर रहेंगे वीआइपी दर्शनों के रोक के आदेश? हर बार की तरह वीआईपी दर्शनों पर रहती है रोक, लेकिन नतीजा रहता है सिफर जबकि पुलिस और प्रशासन अलग से वीआईपी दर्शनों के लगाता है काउंटर, थाने में लगाए जाते है काउंटर, यहीं से जारी होते है पास
🙏
2