Top Trending GK
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 1, 2025 at 06:37 AM
                               
                            
                        
                            ● भारतीय रेलवे ने ‘SwaRail’ सुपरऐप बीटा टेस्ट हेतु लॉन्च किया – 
मुख्य बिंदु:
1. SwaRail सुपरऐप भारतीय रेलवे की सभी सार्वजनिक सेवाओं को एकीकृत करता है, जिससे कई ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
2. सेवाएं:
● आरक्षित टिकट बुकिंग
●अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट
●पार्सल व मालभाड़ा सेवाएँ
●ट्रेन व PNR स्थिति जांच
●ट्रेन में भोजन ऑर्डर
●रेलवे शिकायत निवारण (Rail Madad)
3. अनूठी विशेषताएँ:
●सिंगल साइन-ऑन: IRCTC RailConnect और UTS मोबाइल ऐप के एक ही लॉगिन से एक्सेस।
●एकीकृत सेवा: PNR स्टेटस के साथ ट्रेन की पूरी जानकारी मिलेगी।
●सरल लॉगिन: m-PIN और बायोमेट्रिक लॉगिन का विकल्प।
●ऑनबोर्डिंग में आसानी: पुराने यूजर RailConnect/UTS ऐप की लॉगिन जानकारी से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
● बीटा परीक्षण के बाद फीडबैक के आधार पर अंतिम सार्वजनिक लॉन्च किया जाएगा।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                    
                                        23