Top Trending GK
February 11, 2025 at 12:17 PM
क्या आपको पता था ?
.... *पेट्रोल & डीजल से करंट ( विद्युत धारा ) प्रवाहित नही होती है*
देखिए-
● ध्रुवीय और अध्रुवीय यौगिकों का विद्युत चालकता पर प्रभाव:
1. ध्रुवीय यौगिक (Polar Compounds): विद्युत का चालन कर सकते हैं लेकिन केवल तभी जब वे जल में घुलकर आयनों में टूटते हैं।
उदाहरण: NaCl (सोडियम क्लोराइड), HCl (हाइड्रोक्लोरिक एसिड), KCl (पोटैशियम क्लोराइड) – जब ये जल में घुलते हैं, तो आयनित हो जाते हैं और विद्युत का चालन करने लगते हैं।
● शुद्ध रूप में (जैसे ठोस NaCl) विद्युत का चालन नहीं करते, लेकिन जल में घुलने पर आयनों के कारण कंडक्टिविटी बढ़ जाती है।
2. अध्रुवीय यौगिक (Non-Polar Compounds): विद्युत का चालन नहीं करते, क्योंकि इनमें कोई मुक्त आयन नहीं होते।
उदाहरण: पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, बेंजीन, कार्बन टेट्राक्लोराइड (CCl₄), तेल आदि।
● ये सभी नॉन पोलर (अध्रुवीय) विलायक होते हैं और इनमें घुले पदार्थ भी सामान्यतः विद्युत का चालन नहीं करते।
👍
❤️
19