AD SIR official
January 31, 2025 at 02:59 PM
राज्य विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली (एसयूएमएस) नोडल यूनिवर्सिटी मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर द्वारा सभी एस.एफ.यू. में कार्यान्वयन के लिए स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (एस.यू.एम.एस.) का टेंडर किया गया है। कार्यान्वयन शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इससे एस.एफ.यू. में ई-गवर्नेंस, डेटा प्रबंधन और स्वचालन की सुविधा मिलेगी। एस.यू.एम.एस. के साथ सभी लेन-देन डिजिटल होंगे। सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए मोबाइल सेल्फ-सर्विस पोर्टल उपलब्ध होंगे। संबद्धता प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।
🙏 1

Comments