Government Exams Gk Gs™ History Geography Economics Polity NCERT
January 29, 2025 at 05:45 AM
*29 January Current Affairs 2025* _Read Carefully Like Sgare it._ ❤️❤️❤️❤️❤️
*आज का सुविचार*
“धैर्य एक महत्वपूर्ण गुण है जो हर समस्या का समाधान देता है; धैर्य रखने से हारी हुई बाजी भी जीती जा सकती हैं।"
*1. Who has recently become the second Asian-Pacific country after Japan to get observer status in the Eurodrone programme?*
🏵️ *India*
*1. हाल ही में जापान के बाद यूरोड्रोन कार्यक्रम में पर्यवेक्षक का दर्जा पाने वाला दूसरा एशियाई-प्रशांत देश कौन बना है?*
🏵️ *भारत*
*2. Which port will become the first port in India to enter the top global ports with 10 million TEU by 2027?*
🏵️ *Jawaharlal Nehru Port*
*2. कौन–सा बंदरगाह 2027 तक 10 मिलियन टीईयू के साथ शीर्ष वैश्विक बंदरगाहों में प्रवेश करने वाला भारत का पहला बंदरगाह बन जाएगा?*
🏵️ *जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह*
*3. India's Gross Tax Revenue (GTR) is estimated to increase by 10.8% to how many lakh crore rupees in FY 2023-24?*
🏵️ *Rs 38.40 lakh crore*
*3. भारत का सकल कर राजस्व (GTR) वित्त वर्ष 2023-24 में 10.8% बढ़कर कितने लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है?*
🏵️ *38.40 लाख करोड़ रुपये*
*4. What position has India secured in the Rule of Law Index, 2024 released by the World Justice Project (WJP)?*
🏵️ *79th*
*4. विश्व न्याय परियोजना (WJP) द्वारा जारी रुल ऑफ लॉ इंडेक्स, 2024 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है?*
🏵️ *79वां*
*5. Approximately what percentage will the manufacturing sector contribute to India's GDP in the year 2024?*
🏵️ *17.6%*
*5. विनिर्माण क्षेत्र ने वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी में लगभग कितना प्रतिशत योगदान दिया?*
🏵️ *17.6%*
*6. Where did India organize the second meeting of the BIMSTEC Expert Group on Cyber Security Cooperation?*
🏵️ *New Delhi*
*6. साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की दूसरी बैठक भारत ने कहां आयोजित की?*
🏵️ *नई दिल्ली में*
*7. Recently which ministry has granted license under foreign contribution to Banke Bihari Temple of Vrindavan?*
🏵️ *Home Ministry*
*7. हाल ही में किस मंत्रालय ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को विदेशी अंशदान के तहत लाइसेंस प्रदान किया है?*
🏵️ *गृह मंत्रालय*
*8. Which country has recently issued an executive order banning the creation of central bank digital currency?*
🏵️ *America*
*8. हाल ही में किस देश ने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के निर्माण पर प्रतिबंध लगाने वाला कार्यकारी आदेश जारी किया है?*
🏵️ *अमेरिका*
*9. In which country has the US development agency USAID recently suspended all its developmental assistance programs?*
🏵️ *Bangladesh*
*9. हाल ही में अमेरिकी विकास एजेंसी यूएसएआईडी (USAID) ने किस देश में अपने सभी विकासात्मक सहायता कार्यक्रम निलंबित कर दिए हैं?*
🏵️ *बांग्लादेश*
*10. Recently, Alexander Lukashenko has won the presidential election of which country for the seventh consecutive time?*
🏵️ *Belarus*
*10. हाल ही में अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने लगातार सातवीं बार किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?*
🏵️ *बेलारूस*
*11.When is “Data Protection Day” celebrated to make people aware about data privacy and protection?*
🏵️ *28 January*
*11.डेटा की गोपनीयता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु “डेटा संरक्षण दिवस” कब मनाया जाता है?*
🏵️ *28 जनवरी*
*12.Which birth anniversary of Lala Lajpat Rai, famous as Punjab Kesari, was celebrated recently?*
🏵️ *160th*
*12.हाल ही में पंजाब केसरी के रूप में प्रसिद्ध लाला लाजपत राय की कौन सी जयंती मनाई गई?*
🏵️ *160वीं*
*13.Recently, by upgrading how many kilometers of railway track, Indian Railways has achieved the capacity of train speed of 130 kilometers per hour?*
🏵️ *23,000 kilometers*
*13.हाल ही में भारतीय रेलवे ने कितने किलोमीटर रेल ट्रैक को अपग्रेड करके 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेन स्पीड की क्षमता हासिल की है?*
🏵️ *23,000 किलोमीटर*
*14.Where has Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 38th National Games on 28 January?*
🏵️ *Dehradun*
*14.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जनवरी को कहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया है?*
🏵️ *देहरादून*
*15. According to RBI report, UPI's share in India's total digital payments has increased to how much percent by 2024?*
🏵️ *83%*
*15. आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कुल डिजिटल भुगतान में UPI की हिस्सेदारी 2024 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई है?*
🏵️ *83%*
https://whatsapp.com/channel/0029VaDBGE90wajufoRkTN3Y
*Please Support us* 🙏 हमे बहुत मेहनत लगता है *Daily Current Affairs* बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को *Share और Like* जरूर करे... 👏👏👏👏
❤️
👍
🙏
33