Sankalp Classes Barmer
February 15, 2025 at 03:04 PM
संकल्प Braino Exam...
कल दिनांक 16 फरवरी 2025 को सुबह 12 यह परीक्षा आयोजित की जा रही है
4 अलग अलग परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।
आवश्यक निर्देश..
1. सभी को परीक्षा केंद्र पर 11 बजे पहुंचना अनिवार्य है।
2.Id प्रूफ साथ लाना होगा।
3.प्रवेश पत्र की कॉपी।
4. समान्य ड्रेस कोड होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
5. मोबाइल परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित रहेगा।
6. आभूषण, घड़ी पहनकर न आए।
7. तख्ती साथ अवश्य लेकर आए
8. बॉल पेन ( Blue/Black) साथ लेकर आए।।
किसी भी प्रकार की कोई अन्य सहायता के लिए हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं।।
👍
❤️
🎉
8