Selection Factory
January 23, 2025 at 11:53 AM
*जो भाई बहन जीवन की विपरीत परिस्थितियों में ये मान लेते है के अब कुछ नहीं हो सकता मेरी किस्मत ही खराब है उनके लिए एक सीख भरी कहानी ऐसी भी हैं।*
*कल हरियाणा सिविल सेक्टेरियट में वंदना बहन से मिलकर ओर उसकी खुशी देखकर एक आत्मसंतुष्टि प्राप्त हुई और ऐसा महसूस हुआ के पिछले डेढ़ साल का संघर्ष जो हमने किया न भूख देखी न प्यास न चैन देखा न दिन न रात। लगे रहे तो सिर्फ अपने छोटे बड़े भाई बहनों के लिए ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता का एक ज्योति पुंज जले और वे सही मायने में जीवन की सार्थकता की ओर अग्रसर हो।*
*बहन के एक वक्त ऐसे भी हालात थे जिनमें हमारे जैसे कमजोर हृदय मानुष तो जीवन लीला समाप्त कर ले लेकिन बहन मजबूती से डटी रही ओर हर समस्या को पार पाया ऐसे ही कई भाई बहन है जिन्होंने हार स्वीकार करने की अपेक्षा हालातों से लड़कर जीत हासिल की*
*उन्हीं भाई बहनों में हमारी एक बहन वंदना बहन अपने आप में एक प्रेरणा स्त्रोत।*
*कल बहन से एक भावुक मुलाकात हुई*
❤️
👍
🙏
13