Selection Factory
January 25, 2025 at 01:55 AM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 1 भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है । 2 राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 थीम मतदान से बढ़कर कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से मतदान करूँगा।” 3 पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था। 4 मतदान का अधिकार वयस्क मताधिकार के आधार पर अनुच्छेद 326 के तहत प्रत्येक नागरिक को गारंटीकृत एक संवैधानिक अधिकार है 5 मतदान की आयु : 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई । 6.. भारत के संविधान के भाग XV में चुनावों पर अनुच्छेद शामिल हैं। 7. भारतीय संविधान में उल्लेख 324(1) संविधान का अनुच्छेद 324 यह प्रावधान करता है कि संसद, राज्य विधानसभाओं, भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय और भारत के उपराष्ट्रपति के कार्यालय के चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति चुनाव आयोग में निहित होगी। 8 मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है। 9 वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार है एवं अन्य दो निर्वाचन आयुक्त हैं 10 पहला चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन
❤️ 👍 3

Comments