ALL STUDENTS GROUP
January 24, 2025 at 12:19 PM
👉 *TRE 3 update* 1. *काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों का Orientation/उन्मुखीकरण* : - राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और सभी प्रशिक्षण संस्थानों (CTE, DIET, PTEC, BITE) में आयोजित होगा। - सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित संस्थानों को उपलब्ध कराएंगे। 2. *अभ्यर्थियों को सूचना* : - 15 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा। - प्रशिक्षुओं को एक दिन पूर्व संस्थान में योगदान करना होगा। - सफल अभ्यर्थियों को मैसेज से सूचना भेजी जाएगी 3. *प्रशिक्षण की संभावित तिथि* : - फरवरी के पहले सप्ताह से अंतिम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। 4. *विद्यालय आवंटन प्रकिया* : - 24 जनवरी तक सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त होगी। - तदोपरांत ट्रांसफर सहित पदस्थापन शुरू हो जाएगा। 5. *मार्कशीट और पोस्टिंग प्रक्रिया* : - BPSC सभी वर्गों का मार्कशीट शिक्षा विभाग को सौंपेगा। - अभ्यर्थियों की पोस्टिंग उनके मार्क्स के अनुरूप होगी। 6. *नियुक्ति पत्र और योगदान की संभावित तिथि* : - फरवरी के अंत तक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर नियुक्ति पत्र जारी होगा। - होली के शुभ अवसर पर ज्वाइनिंग लेटर दिया जा सकता है। 7. *TRE 4 की अपडेट*: - TRE 3 की समाप्ति अप्रैल के अंत से मई के पहले सप्ताह तक होगी। - Tre 4 का आयोजन उसके बाद ही संभव।
👍 4

Comments