OM STUDY CENTER
February 11, 2025 at 02:28 PM
*मण्डल द्वारा माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत-गायन वादन, नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (विषय, खेल, गायन वादन, नृत्य) चयन परीक्षा-2024 आयोजित किया जाना है। जिसमे कुछ अभ्यर्थियो द्वारा 2018/2023 में पात्रता परीक्षा में आवेदन करते समय जो जानकारी भरी उसमें संशोधन करते हुए चयन परीक्षा में नाम/वर्ग/श्रेणी/अन्य में परिवर्तन करना चाहते है। अभ्यर्थियो के हित को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन पत्र में आवश्यक प्रावधान कर, आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20.02.2025 तथा आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25.02.2025 की जाती है।*
*उपरोक्तानुसार परीक्षा तिथि में परिवर्तन कर संशोधित दिनांक की जानकारी मण्डल की वेबसाईट पर यथाशीघ्र जारी की जायेगी।*
🙏
1