BJP Haryana

40.3K subscribers

Verified Channel
BJP Haryana
January 29, 2025 at 04:45 PM
झूठ और फरेब का चश्मा उतारो और दोबारा वीडियो देखो केजरीवाल और अगर हिम्मत है तो दिल्ली की तरफ का यमुना का पानी पीकर दिखाओ राजनीतिक जगत के अब तक के सबसे नीच बयानों का कीर्तिमान कपटी केजरीवाल स्थापित कर रहा है। केजरीवाल जी आप तो खुद हरियाणा के कपूत हो और आप जानते हो कि हरियाणा के लोग तो पशु-पक्षियों तक को पानी पिलाकर पुण्य के भागी बनते हैं। दिल्ली में हरियाणा के लाखों परिवार जाकर बसे हुए हैं,अब आपके जैसा कोई विक्षिप्त व्यक्ति ही इस तरह की नीच बयानबाजी कर सकता है। हम तो यमुना को माता भी मानते हैं,उनका जल भी पीते हैं।पर आपके जैसे लोग जो हर सच पर थूकने के आदी हैं,उनको सिर्फ वही दिखाई देता है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने सही लिखा है कि "जिसकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देख ही तिन तैसी।"
👍 🙏 ❤️ 💯 🪷 56

Comments