Job Guru Dinesh
January 31, 2025 at 01:06 AM
*कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार* 30 जनवरी, 2025 : मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कल 31 जनवरी देर रात्रि व 1 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा उत्तरपश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है जिससे 2 फरवरी को कहीं कहीं अलसुबह धुंध आने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमीविक्षोभ तथा अरबसागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 फरवरी रात्रि से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है। ##########$$$#### डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

Comments