SCT Academy

4.5K subscribers

Verified Channel
SCT Academy
January 21, 2025 at 09:46 AM
*`पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती`* > "ज्ञान का कोई अंत नहीं, हर सीखा हुआ पाठ एक दिन काम आता है" जीवन में प्राप्त की गई शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती। पढ़ाई चाहे किसी भी रूप में हो, वह इंसान के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होती है। कोई भी ज्ञान छोटा या बड़ा नहीं होता, और वह व्यक्ति के भीतर विचारशीलता, समझदारी और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता पैदा करता है। पढ़ाई का असर सिर्फ परीक्षा में अच्छे अंक पाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह जीवन को सही दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक होती है। * शिक्षा का महत्व जीवनभर रहता है। * किसी भी रूप में प्राप्त किया गया ज्ञान उपयोगी होता है। * पढ़ाई सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाती है।. * शिक्षा चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है। * पढ़ाई का लक्ष्य केवल अंक प्राप्ति नहीं, बल्कि जीवन सुधारना है।
❤️ 🙏 👍 😂 😢 15

Comments