SCT Academy
January 22, 2025 at 05:40 PM
*BPSC TRE-3 काउंसलिंग से संबंधित अतिआवश्यक सूचनाः-*
1. किसी अनुशंसित अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाईटल में परिर्वतन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दण्डाधिकारी (1" Class Magistrate) के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर आधार सत्यापन किया जायेगा।
2. मैट्रिक प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज में अभ्यर्थी नाम एवं टाईटल को सही मानते हुए सत्यापन के लिए Notary का शपथ पत्र मान्य होगा।
आदेशानुसार
निदेशक
प्रा०शि०, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना
👍
1