SCT Academy
February 4, 2025 at 03:13 PM
TRE 3 के PGT अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर
6 विषयों के जिला आवंटन में होगी देरी, अब 15 फरवरी तक संभावित
➡️ जिला आवंटन में देरी:
TRE 3 के PGT अभ्यर्थियों के जिला आवंटन में अभी और देरी होगी। अब यह प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी होने की संभावना है।
➡️ गेस्ट टीचर्स के लिए अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य:
शिक्षा विभाग ने पहले गेस्ट टीचर्स से अनुभव प्रमाण पत्र मांगा है।
अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए भी उपस्थित होना होगा।
वेरिफिकेशन के बाद ही जिला आवंटन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
➡️ आयोग को भेजा जाएगा पत्र:
शिक्षा विभाग 11 फरवरी तक आयोग को पत्र भेज सकता है।
सफल अभ्यर्थी जिला आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।
➡️ सिर्फ 6 विषयों के अभ्यर्थी वंचित:
अभी सिर्फ 6 विषयों के अभ्यर्थी काउंसिलिंग से वंचित हैं।
रिजल्ट के डेढ़ माह बाद भी जिला आवंटन नहीं हो सका है।
➡️ ब्लैक जिला वाले अभ्यर्थियों के लिए भी अपडेट:
6 विषयों के अलावा ब्लैक जिला वाले अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी 15 फरवरी तक ही संभव है।
👍
2