🌹Ya Khawaja Garib Nawaz🌹
February 13, 2025 at 02:45 PM
🌹🌷🌹🌷 *`माफ़ी नामा`* 🌷🌹🌷🌹
आज की रात शबे बरात है ,इस मुबारक बा बरकत वाली रात में हम सब के आमाल नामे अल्लाह के बारगाह में पेश किये जायेंगे इसलिए आमाल नामा पेश होने के पहले आजतक मेरी तरफ से जाने अनजाने में आप की शान में कोई गलती, गुस्ताख़ी,ग़ीबत , हो गई हो मेरी किसी बात से मेरे किसी काम से आपका दिल दुखा हो या आपको कोई तकलीफ पहुंची हो तो अल्लाह की रज़ा के लिए आज ही अभी मेरी खताओं को माफ करने की मेहरबानी करेंगे।
अल्लाह से दुआ है कि अपने प्यारे हबीब के सदके में हमारे आमाल नामे में रिज्क में ,उम्र में खूब बरकत दे और हर बला आफत ,मुसीबत ,बीमारी ,हादसों से हमारी हिफाजत करे ।
आलमें इस्लाम की हिफाजत करे। आमीन
अपनी दुआओं में मुझे
याद रखे,,
S.. Memon
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
❤️
🌹
💚
🙏
9