Education
January 24, 2025 at 11:32 AM
*बिंदु संख्या 3 में दिए गए निर्देशों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 के आयोजन के लिए निम्नलिखित बिंदु शामिल किए गए हैं:* *1. सरकारी भवनों पर झण्डारोहण और राष्ट्रगान:* समय: प्रातः 8:30 बजे। कार्यक्रम: झण्डारोहण के साथ अभिवादन और राष्ट्रगान। विशेष व्यवस्था: संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराने की प्रक्रिया। *2. शिक्षण संस्थानों में झण्डारोहण:* समय: प्रातः 10:00 बजे। कार्यक्रम: राष्ट्रध्वज का फहराया जाना। *कार्यक्रम की यह रूपरेखा व्यावहारिक और सुविधा-आधारित संशोधनों के साथ लागू की जा सकती है।*
👍 2

Comments