शिक्षा विभाग,बिहार सरकार✅️《 Education Department,Bihar 》
February 9, 2025 at 05:34 AM
सीएफएमएस के अपग्रेड वर्जन से वेतन भुगतान में हो रही समस्या दूर हुई: मुख्य सचिव
पटना | बिहार सरकार के वित्तीय कामकाज के सॉफ्टवेयर कंप्रेहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (CFMS) के अपग्रेड वर्जन में आई समस्या को दूर कर लिया गया है।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को बताया कि इस वर्जन को लागू करने के दौरान आरंभ में कुछ तकनीकी समस्याएं आई थीं, लेकिन उन्हें सफलतापूर्वक हल कर लिया गया है। अब वेतन भुगतान में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सीएफएमएस अपग्रेड वर्जन को लागू करना आवश्यक था, क्योंकि केंद्र सरकार से 27 विभागों के लिए मिलने वाली राशि बिना अपग्रेड वर्जन के प्राप्त नहीं हो सकती थी।
उन्होंने आश्वस्त किया कि अब इस सिस्टम के माध्यम से वित्तीय लेन-देन सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।