UPSC SPECIAL
January 29, 2025 at 11:12 AM
*✍️राज्यसभा पर आधारित प्रश्न और उनके उतर /Questions and answers based on Rajya Sabha* *Q_1 :* *वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ? / What is the current number of members in the Rajya Sabha?* *Ans.* `245 / 245` *Q_2 :* *राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है ? / Who elects the representatives of each state for the Rajya Sabha?* *Ans.* `विधानसभा के निर्वाचित सदस्य / Elected members of the Legislative Assembly` *Q_3 :* *राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है ? / On what does the representation of states in the Rajya Sabha depend?* *Ans.* `राज्य की जनसंख्या पर / On the population of the state` *Q_4 :* *राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है ? / Which state has the highest number of representatives in the Rajya Sabha?* *Ans.* `उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh` *Q_5 :* *राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ? / What is the tenure of a Rajya Sabha member?* *Ans.* `6 वर्ष / 6 years` *Q-6 :* *राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? / What is the minimum age required to become a member of Rajya Sabha?* *Ans.* `30 वर्ष / 30 years` *Q.7 :* *किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है ? / Which house cannot be dissolved?* *Ans.* `राज्यसभा / Rajya Sabha` *Q-8 :* *लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है ? / What is the quorum number in Lok Sabha and Rajya Sabha?* *Ans.* `कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग / 1/10th of the total number of members` *Q.9 :* *वह कौन - सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ? / Which house has a chairman who is not a member of that house?* *Ans.* `राज्यसभा / Rajya Sabha` *Q_10 :* *लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है ? / How many days after the money bill passed by the Lok Sabha can it be returned to the Lok Sabha by the Rajya Sabha?* *Ans.* `14 दिन / 14 days` *Q_ll :* *राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों ? / Why is Rajya Sabha a permanent house?* *Ans.* `क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं / Because it is never dissolved and one-third of its members retire every two years` *Q_12 :* *राज्यसभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है ? / Who has the authority to nominate members to the Rajya Sabha?* *Ans.* `राष्ट्रपति को / The President` *Q.13 :* *राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी ? / Who was the first female Secretary of the Rajya Sabha?* *Ans.* `वी. एस. रमादेवी / V.S. Ramadevi` *Q_14 :* *राज्यसभा की पहली बार गठन कब हुआ ? / When was the Rajya Sabha first constituted?* *Ans.* `3 अप्रैल, 1952 ई. में / On 3rd April, 1952` *Q_15 :* *राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई ? / When was the first session of the Rajya Sabha held?* *Ans.* `13 मई, 1952 ई. / On 13th May, 1952` *Q_16 :* *भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है ? / Without whose approval can no government expenditure be made in India?* *Ans.* `संसद / The Parliament` *Q_17 :* *राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है ? / Who conducts the Rajya Sabha in the absence of the Chairman?* *Ans.* `उपसभापति / Deputy Chairman` *Q_18 :* *राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है ? / Who issues the notification for the biennial elections of the Rajya Sabha?* *Ans.* `निर्वाचन आयोग / Election Commission` *Q_19 :* *केंद्रीय संसद राष्ट्र हित में राज्य सूचि के विषयों पर कानून कब बना सकती है ? / When can the Central Parliament make laws on matters in the State List in national interest?* *Ans.* `राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर / On two-thirds majority of the members present in Rajya Sabha` *Q_20 :* *राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समयान्तराल कितना होना चाहिए ? / What should be the maximum time interval between two sessions of the Rajya Sabha?* *Ans.* `अधिकतम 6 माह / Maximum 6 months` *Q_21 :* *किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं है ? / Which states have no representation in the Rajya Sabha?* *Ans.* `अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन द्वीप / Andaman & Nicobar, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Lakshadweep and Daman and Diu` *Q_22 :* *राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है ? / Who is not accountable to the Rajya Sabha?* *Ans.* `मंत्रिपरिषद / The Council of Ministers` *Q_23 :* *भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहें हैं ? / Which Prime Ministers of India have been members of Rajya Sabha?* *Ans.* `श्रीमती इंदिरा गांधी व मनमोहन सिंह / Mrs. Indira Gandhi and Manmohan Singh`

Comments