P.K.ROY COLLEGE
January 19, 2025 at 09:02 AM
आज दिनांक 18/01/25 नेहरू युवा केंद्र के तहत *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह* चलाया गया जो की धनबाद रणधीर वर्मा चौक से ले के सिटी सेंटर तक चलाया गया ।
इस कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र (NYK) के अध्यक्ष रवि मिश्रा जी तथा विभिन्न कॉलेज से आए छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे राज रंजन सिंह ने इस कार्यक्रम को संभाला।
मौके पे मौजूद *धनबाद के SSP HP JANARDHAN जी तथा TRAFFIC DSP ARVIND SINGH जी* ने कहा की ये बहुत ही काबिलियत तारीफ हैं , आप सभी कही कही न कही हमलोग कि मदद कर रहे और लोगों को जागरूक कर रहे है तथा उनको ट्रैफिक नियमों के बारे में बता रहे है।
ऐसे ही आप सभी काम करते रहे और हमारा साथ दे तथा ये आश्वासन दिया कि कभी भी ऐसे कार्यक्रम में हमलोंग की जरूरत परे तो हमलोग जरूर उपस्थित रहेंगे।
राज रंजन सिंह
NSUI
Dhanbad 🙏🏻