BRABU MUZAFFARPUR UNVIRCITY ALL COLLEGE LND COLLEGE MOTIHARI,MS COLLEGE,PUP COLLEGE,SNS COLLEGE
February 6, 2025 at 06:37 AM
*LND COLLEGE MOTIHARI* नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पंजीकरण के लिए एक प्रशिक्षण सत्र आज दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित किया गया है। सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे इस सत्र में भाग लें। NATS भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित योजना है, जिसे वर्तमान में शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है। इस योजना के तहत, चयनित छात्रों को एक वर्ष के लिए ₹9000 प्रति माह की इंटर्नशिप राशि प्राप्त होगी। बैठक से पहले लिंक 1.00 PM (2022-2025)/, जो छात्र ग्रेजुएशन पास है उनको साझा किया जाएगा। https://chat.whatsapp.com/CvXQjsYgd93CvLjcIlWB8l

Comments