P.K.ROY COLLEGE
January 26, 2025 at 04:54 PM
गणतंत्र दिवस के अवसर पर NSS के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य के लिए *NSUI छात्र प्रतिनिधि राज रंजन सिंह* को *विश्वविद्यालय के कुलपति प्रॉफ. राम कुमार सिंह जी* ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।। इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं दिया एवं आगे और ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।। इस कार्य में जुड़ने के लिए सभी छात्रों से कहा एवं उन्हें बताया कि पढ़ाई के साथ साथ ऐसे अच्छे कार्य करने चाहिए जिससे समाज का एवं हम सब का भला हो ।। इस मौके पर B.B.M.K.U कुलपति राम कुमार सिंह एवं अन्य प्रोफेसर एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।।

Comments