S.M. College Dumraon (Buxar)
January 22, 2025 at 09:16 AM
सत्र 2024-28 की वैसी सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी (70 Marks) की प्रायोगिक परीक्षा Final Practical Exam किसी कारणवश छूट गया है वैसी छात्राओं की Practical Exam कल दिनांक 23-01-2025 को समय 10:30 बजे (Reporting Time) से सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमरांव में उस विषय के विभाग में आयोजित होगी। नोट -11:00 बजे के बाद उपरोक्त परीक्षा में शामिल नहीं होने वाली छात्राओं को अनुपस्थित Absent कर दिया जाएगा, उसके बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी छात्रा की किसी भी विषय की प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमरांव
👍 ❤️ 🙏 18

Comments