A.N.S. College Nabinagar
February 13, 2025 at 07:13 AM
सत्र 2024 -28, सेमेस्टर -1 बोटनी (BOTANY) के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनके MJC ,MIC ,MDC बोटनी (BOTANY) की परीक्षा छूट गई है सिर्फ वही छात्र- छात्रा दिनांक 15. 2 .2025 को 11:00 बजे वनस्पति विज्ञान प्रायोगिक कक्ष (BOTANY PRACTICAL LAB.) में नामांकन -प्रपत्र के साथ उपस्थित होकर परीक्षा दे देंगे।अगर फिर भी कोई छात्र -छात्रा उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और इसकी जिम्मेदार छात्र -छात्रा स्वयं
होंगे।
🙏
1