Jagatpur PG College, Varanasi
January 21, 2025 at 05:14 AM
*नोटिस* प्रिय छात्रों, स्व-रोजगार योजना के तहत सरकार आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है। इस योजना के मुख्य बिंदु और पात्रता शर्तें निम्नलिखित हैं: *योजना के मुख्य बिंदु:* 1. हर साल 1 लाख युवाओं को स्व-रोजगार का मौका, 10 साल में कुल 10 लाख युवाओं को लाभ। 2. 21 से 40 वर्ष तक के युवा, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट हो। 3. रु. 5 लाख तक के औद्योगिक/सेवा प्रोजेक्ट पर 100% ब्याज मुक्त और बिना गारंटी लोन। 4. प्रोजेक्ट लागत पर 10% सब्सिडी। *पात्रता शर्तें:* 1. आयु: 21 से 40 वर्ष। 2. शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं पास। 3. स्किल ट्रेनिंग प्रमाणपत्र होना अनिवार्य (जैसे: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ODOP ट्रेनिंग योजना, SC/ST/OBC ट्रेनिंग योजना, या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों से)। 4. आवेदनकर्ता को किसी अन्य केंद्र या राज्य सरकार की योजना का लाभ (PM स्वनिधि योजना को छोड़कर) नहीं मिल रहा हो। इस योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट https://msme.up.gov.in/login/registration_login पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- https://drive.google.com/file/d/1Aq4a4arxJHW4xIb7WA4YiddpY9-nGI-W/view?usp=drivesdk
👍 🙏 ❤️ 😂 😢 8

Comments