Magadh College, Chandi (PPU, Patna)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 25, 2025 at 03:50 PM
                               
                            
                        
                            एडमिट कार्ड के व्यापक गड़बड़ी के कारण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर - 1 के आज होने वाली परीक्षा स्थगित
महत्वपूर्ण बिंदु
➜ प्रवेश पत्र में छात्रों के फोटो और हस्ताक्षर गायब पाए गए।
➜ कई छात्रों के पंजीयन नंबर भी गलत थे।
➜ कुल 97,000 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।
➜ शुक्रवार शाम तक केवल 38,000 परीक्षार्थी ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाए।
➜ नई एजेंसी को वर्ष 2024 में पीपीयू सहित चार विश्वविद्यालयों में परीक्षा कार्य का जिम्मा दिया गया था।
➜ कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने त्रुटियों को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
➜ विधि प्रशासन ने परिस्थितियों को देखते हुए 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी, शेष परीक्षाएं अपने तय समय पर ली जाएंगी।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                    
                                        6