Nayab Singh Saini
January 26, 2025 at 03:39 PM
प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च।
न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।।
रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रेवाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया।
साथ ही इस अवसर पर रेवाड़ी के मेरे परिवारजनों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए सिटी बस सेवा (इलेक्ट्रिक बस) का शुभारंभ कर उनकी सेवा में समर्पित किया।
🙏
❤️
👍
🪷
72