Ajay Singh Kharb
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 19, 2025 at 03:51 PM
                               
                            
                        
                            VACANCY कब आएगी / EXAM कब होगा ?
KVS को लेकर DAILY यही बात करते रहते है हर जगह
लेकिन क्या कभी आपने खुद से पूछा है की आपकी तैयारी हो गई है ?
हकीक़त तो ये की ज्यादातर वो है जिनकी तैयारी 50 % भी नहीं हुई है और उनकी तैयारी कभी होगी भी नहीं और फिर बाद में चिल्लायेंगे की KVS / CBSE / TEACHER / COACHING इनकी वजह से हम FAIL हो गए है। 
ये सिर्फ वहम है तुम्हारा की VACANCY आने के बाद तुम पढोगे और SELECT हो जाओगे सिर्फ समय बर्बाद करोगे और पैसा भी। 
वो जो अभी से पढ़ रहे है यही असली योद्धा है जो इधर उधर की कुछ सोचते ही नहीं है चुप चाप मेहनत कर रहे है, फिर जलने वाले इनसे जलेंगे और बोलेंगे की पता नहीं इसका SELECTION कैसे हो गया। 
KVS VACANCY DEC 2022 में आई थी और 2 महीने बाद PAPER हो गया था
FEB 2023 में तो PASS वही हुए थे जो लगातार पढ़ रहे थे फिर INTERVIEW PASS किया और आज SALARY ले रहे है। 
(सिर्फ CTET/UPTET LEVEL का पढ़ाने वाले REEL बनाकर और उलटे सीधे VIDEO बनाकर तुम्हे उलझाकर रखेंगे और तुम्हे वो सब गलत लगेंगे जो तुमसे मेहनत करवाएंगे)
अभी भी वक़्त है किताब उठा लो और 2025 में जल्द ही KVS भर्ती आएगी PAPER /INTERVIEW होगा।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                        
                                            🙂
                                        
                                    
                                    
                                        41