Raju Das Hanumangadhi Ayodhya
January 28, 2025 at 05:54 AM
प्रयागराज, महाकुंभ
चतुर्थ सनातन धर्म संसद (27/01/2025)
प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित चतुर्थ सनातन धर्म संसद का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय और आध्यात्मिक वातावरण में हुआ। इस पावन अवसर पर आनंद विभूषित जगतगुरु परम पूज्य श्री निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज एवं आनंद विभूषित जगतगुरु श्री राघवाचार्य जी महाराज ने पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभांरभ किया ।
इस शुभ अवसर पर पहुंच कर अपनी बात को रखते हुए
चतुर्थ सनातन धर्म संसद में निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी हैं:
1 मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर
2 वैदिक प्रबंधन के अनुसार पूजा और प्रसाद की व्यवस्था
3 मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना
4 गुरुकुल, गौशाला और औषधालय की स्थापना
5 असहाय परिवारों के धर्मांतरण को रोकने के लिए आर्थिक सहायता
चतुर्थ सनातन धर्म संसद में सनातन बोर्ड का प्रारूप प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी पूज्य धर्माचार्यों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म संसद धर्म की रक्षा और पुनर्स्थापना के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू संस्कृति और परंपराओं को नष्ट करने के लिए विभिन्न षड्यंत्र किए गए, जिनमें से सबसे बड़ा षड्यंत्र लॉर्ड मैकाले का था। उन्होंने हमारे गुरुकुल प्रणाली को समाप्त कर संस्कृत भाषा को हटाकर अंग्रेजी भाषा थोप दी, जिससे हमारी संस्कृति और शिक्षा प्रणाली को गहरी चोट पहुंची।
भारत के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए। मंदिरों के धन का उपयोग गुरुकुलों के निर्माण के लिए किया जाएगा, जहां गीता, रामायण और महाभारत जैसे धर्मग्रंथों की शिक्षा दी जाएगी। इन आधुनिक गुरुकुलों में धर्म के साथ-साथ कंप्यूटर और आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मंदिरों की संपत्ति का उपयोग औषधालयों के निर्माण में किया जाएगा ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज सनातन धर्म संसद कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए। महाराज श्री ने परम पूज्य जगद्गुरु को पत्र सौंपते हुए कहा कि वे न पद चाहत हैं, न प्रतिष्ठा चाहते हैं, वे तो बस सुरक्षित हिंदुस्तान चाहते हैं।
#kumbhoftogetherness #wesupportsanatanboard #alleyesonsanatanboard #sanatandharamsansad #27januarysanatandharamsansad #27januarychalokumbh
#27januaryforsanatanboard
🙏
❤️
👍
😂
19