Raju Das Hanumangadhi Ayodhya
February 6, 2025 at 11:46 AM
जिसने भी उनकी आवाज़ सुनी, वह उनका दीवाना हो गया। भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने संगीत को एक नई ऊँचाई दी और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को अमर कर दिया। वे भारत की आवाज़ थीं, जिनकी गायकी ने हर वर्ग, हर भाषा के लोगों को एक सूत्र में बांध दिया। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और उनकी अमर धरोहर को नमन करते हैं। आपकी आवाज़ अमर रहेगी! #voiceofindia #latamangeshkarlegacy #bharatratnalataji #swarsamragyi
🙏 ❤️ 👍 😢 18

Comments