Vidyoday
February 2, 2025 at 06:09 AM
*कुंदकुंद को नित नमू हृदय कुंद खुल जाए,*
*परम सुगंधित महक में जीवन मम घुल जाए।।*
✍🏻आचार्य श्री जी
*आज जैन धर्म के प्रतिष्ठित गौरव मान्य परम पूज्य आचार्य देव कुंदकुंद स्वामी का जन्म माघ शुक्ल पंचमी जिसे बसंत पंचमी भी कहते हैं इस दिन हुआ था। आचार्य श्री का जन्म आंध्र प्रदेश के कोनाकोंडला नामक ग्राम में हुआ था साथ ही इन्होंने तीर्थंकर भगवान की वाणी (जिन सरस्वती) को जन सामान्य तक पहुंचा था उनके इस विशेष जन्म दिवस पर क्योंकि इन्होंने इतने ग की रचना करी जिस कारण से आज का दिन सरस्वती के लिए भी समर्पित किया जाता है साथ ही...*
*1 वर्ष में तीन बार आने वाले दसलक्षण महापर्व जो आज माघ शुक्ल पंचमी से प्रारंभ हो गए हैं ।*
आपको आचार्य कुंदकुंदस्वामी एवं उत्तम क्षमा धर्म की अनंत शुभकामनाएं।
🙏
❤️
7