Alka Lamba

4.6K subscribers

Verified Channel
Alka Lamba
February 4, 2025 at 09:14 AM
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना जी के बेटे हरीश खुराना का वीडियो वायरल हो रहा है। BJP की टिकट से चुनाव लड़ रहे हरीश खुराना अपने ही क्षेत्र के पूर्व विधायक की मां को गालियां दे रहे हैं। वो नई दिल्ली से महिला सांसद को भी गालियां दे रहे है। हरीश खुराना ने ये भी कहा कि 'BJP में लड़की सप्लाई करने से टिकट मिलता है' ये बेहद शर्मनाक है कि BJP राजनाति को किस स्तर पर ले आई है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे तमाम बड़े नेताओं ने हरीश खुराना के लिए प्रचार किया है। इन सभी को इस वीडियो पर सफाई देनी चाहिए। : कालकाजी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा जी
❤️ 👍 2

Comments