Weather Of Bharat
January 29, 2025 at 01:51 AM
कोहरा अलर्ट:-
जैसा ही कल कोहरे का पूर्वानुमान था आज कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थितियां देखी जा रही हैं।
वर्तमान समय में हरियाणा के चीका, पोलड़, सीवन, कैथल, पूंडरी, कौल, निसिंग, सफीदों, अंसध, नरवाना के हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की परिस्थितियां देखी जा रही हैं। कुछ एक क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है।
पंजाब के नाभा, पटियाला, भवानीगढ़, भादसो, मलेरकोटला, संगरूर,धुरी, अहमदगढ़ के हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की परिस्थितियां देखी जा रही हैं। कुछ एक क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है।
WOB (Weather Of Bharat)
👍
8