CSC HARYANA
February 10, 2025 at 05:46 AM
💱 *आजकल सभी हरियाणावासी लाडो लक्ष्मी योजना के लिए दो काम करवा रहे है कंफ्यूज होने कि जरूरत नही है आपको सिर्फ दो काम करवाने है अभी तक के निर्देशानुसार* 1. CSC सेंटर पर जाकर अपनी फॅमिली आई डी मे जो हाउसवाइफ यानी ग्रहणी है उनका खाता फॅमिली मे सत्यापित करवाए। 2. दूसरा जो बैंक खाता फॅमिली आई डी मे सत्यापित करवाया था उसी बैंक मे जाकर आधार से लिंक करवाए ताकि DBT के माध्यम से पैसा आपके खाते मे आ सके। सरकार स्कीम के पैसे हमेशा DBT के माध्यम से बैंक खाते मे डालती है। अत: बैंक मे जाकर अपने खाते मे DBT एक्टिवेट करवाए । धन्यवाद ।
👍 ❤️ 21

Comments