Subhash Charan
February 3, 2025 at 08:33 AM
समय समय पर पेपर होते रहे तो कौन कैसा है , तुम क्या पढ़ रहे हो कितना सही पढ़ रहे हो ये भी पता चल जाता है । RAS नाम पर महंगे कोर्स , महँगे नोट्स ख़रीदने से क्या फ़ायदा मिला ये भी ज्ञान हो जाता है । जो प्रश्न सामान्य नोट्स में है वो सब नोट्स में है, जो प्रश्न नहीं मिल रहा हो वो महँगे नोट्स में भी नहीं मिल रहा है । अब भी समय है आप जिस टीचर से पढ़ रहे हो आपके पास जो नोट्स है वो सही है उन्हें पढ़ो । ज़्यादा से ज़्यादा सेल्फ स्टडी करो अगर ज़्यादा पैसे खरचने से RAS बना जाता तो ग़रीब बच्चे नहीं बन पाते कभी । अगर सही फ़ैसला समय पर नहीं लोगे तो RAS तो दूर RAJ पुलिस का पेपर भी पास नहीं कर पाओगे ।
👍 ❤️ 🙏 😢 😂 🫡 👏 😮 🆗 428

Comments