POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR
January 20, 2025 at 02:33 AM
*थाना फेस-2 नोएडा पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ के संबंध में-*
*आज दिनांक 20.01.2025 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा सै0-92 नोएडा रैड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो वह नही रूका और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उपरोक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा और एक पुलिस टीम को सामने से भी आता देख और स्वयं को घिरता देखकर उसके द्वारा मोटरसाइकिल को वही गिराकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान ललित पुत्र सुदर्शन निवासी गांव एचोरा, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस और 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। उपरोक्त बदमाश का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व जिला बुलन्दशहर के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत है। यह फुटपाथ या बन्द पड़ी कम्पनियो में रहता है और मौका पाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अन्जाम देता है। बदमाश के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।*
*अभियुक्त का विवरण:*
ललित पुत्र सुदर्शन निवासी गांव एचोरा, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर, उम्र करीब 30 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग/अपराधिक इतिहास की जानकारी:*
1.मु0अ0सं0-285/17 धारा-323,354(A),504,506 भा0द0वि0 व 3(1)(X) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर।
2.मु0अ0सं0-517/20 धारा-147,323,354(B),452,504,506 भा0द0वि0 व 3(2)(VA) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर।
3.मु0अ0सं0-1367/17 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना सै0-39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-333/17 धारा-398,411 भा0द0वि0 थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0-366/18 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-572/17 धारा-411,414 भा0द0वि0 थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-573/17 धारा-411,414 भा0द0वि0 थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0-06/21 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0-224/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0-261/23 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0-347/22 धारा-380,411,457 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
12.मु0अ0सं0-348/22 धारा-380,411,457 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
13.मु0अ0सं0-349/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
14.मु0अ0सं0-416/23 धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
15.मु0अ0सं0-537/23 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
16.मु0अ0सं0-767/17 धारा-380,411,457 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
17.मु0अ0सं0-08/23 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरण:*
1.01 चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद रजि0न0- UP13AN6386
2.01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
❤️
👍
2