POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR
February 2, 2025 at 04:47 PM
*थाना फेस 1 पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-* *दिनांक 02/02/2025 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा दिल्ली की तरफ से गोल चक्कर से आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर चेकिंग की जा रही थी, तभी चैकिंग के दौरान 02 व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आते हुये दिखाई दिये, पुलिस बल द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर बाईक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नही रूके अपनी मो0सा0 पीछे मोड़कर सेक्टर 14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे जिसमें उनकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई । उक्त बदमाशो ने अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान विकास उर्फ गुल्लू पुत्र प्रेमचन्द निवासी ग्राम तुर्कपुरा थाना भरथना जिला इटावा हाल पता मूले का किराये का मकान ग्राम चौड़ा सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी तथा दूसरे अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान विजय पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम तुर्कपुरा थाना भरथना जिला इटावा हाल पता ज्योति का किराये का मकान गली नं0 02 शहीद बुद्धराम सिंह मार्ग ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली उम्र 19 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से 05 मोबाइल फोन व मोबाइल के कुछ पार्ट्स चोरी/लूट के व 01 मोटर साइकिल स्पलेंडर रजि0नं0 डीएल 7एस बीएच 7351 चोरी की व एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुये। बरामद मोबाइल फोन व पार्ट्स के सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 37/2025 धारा 304(2) बीएनएस व मु0अ0स0 44/2025 धारा 304(2) बीएनएस व बरामदा मो0सा0 के सम्बन्ध मे ई पुलिस स्टेशन एमवी थेप्ट दिल्ली पर मु0अ0स0 003152/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।* *मीडिया सेल* *पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*
👍 1

Comments