POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR
February 11, 2025 at 09:44 AM
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर* 🟥🟦🟥🟦 *पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी यू0पी0 112 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुँचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास।* 🟥🟦🟥🟦 *पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी यू0पी0 112 गौतमबुद्धनगर के कुशल पर्यवेक्षण में माह फरवरी में यू0पी0 112 के पीआरवी वाहनों पर दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 10.02.2025 तक कुल 9930 सूचना/इवेन्ट प्राप्त हुए जिनका औसत रेस्पॉन्स टाईम 03 मिनट 23 सेकेण्ड रहा।* *साथ ही रात्रि के समय में रास्तों, फुटपाथ, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सोने वाले लगभग 36 असहाय व्यक्तियों को अभियान के तहत इस सप्ताह में यूपी 112 द्वारा रेन बसेरा में भेजा गया जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा काफी प्रशंसा की गई* *समय समय पर पीआरवी वाहनों के रूटचार्ट में प्राप्त होने वाली इवेन्ट/सूचना के आधार पर जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा इवेन्ट प्राप्त होते हैं वहाँ पर पीआरवी वाहन की संख्या के साथ साथ भ्रमण का समय भी बढाया गया है जिससे पीडित को जल्दी से जल्दी पुलिस सहायता प्राप्त हो सके।* *इस कार्य प्रणाली से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को माह फरवरी में दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 10.02.2025 तक उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।* *मीडिया सेल* *पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
👍 ❤️ 3

Comments