Onlymyhealth

7.2K subscribers

Verified Channel
Onlymyhealth
February 10, 2025 at 12:25 PM
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बर्ड फ्लू अलर्ट 🚨🐦 चंद्रपुर के मांगली गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद 10 KM का इलाका अलर्ट जोन घोषित कर दिया गया है। संक्रमण रोकने के लिए पोल्ट्री बर्ड रैपिड रिस्पांस टीम वैज्ञानिक तरीकों से संक्रमित पक्षियों को नष्ट करेगी। बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय 🛑🐦 ✅ पोल्ट्री बाजारों और फार्मों से दूरी बनाएं। ✅ जंगली पक्षियों के सीधे संपर्क से बचें, खासकर अगर घर जंगल के पास है। ✅ हाथों की सफाई का ध्यान रखें – खाने से पहले हाथ धोना न भूलें। ✅ आंख, नाक और मुंह को बिना धोए हाथ न लगाएं। ✅ कच्चे अंडे या अधपका चिकन खाने से बचें। 🚨 सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! #birdflu #maharashtra #news
😩 🥧 2

Comments