ITI Ke Gyani
January 25, 2025 at 09:28 AM
आईटीआई की परीक्षा में बार बार फ़ैल हो जाते है तो अब नहीं होंगे हम आपके लिए प्रैक्टिस सेट लेकर आये है वो भी बिलकुल फ्री में यह प्रैक्टिस सेट DGT भारत सरकार के CBT पेपर पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गए है, जिसमे आपको 38 प्रश्न ट्रेड थ्योरी के, 06 प्रश्न वर्कशॉप कैलकुलेशन, 06 प्रश्न इंजीनियरिंग ड्राइंग के, 25 प्रश्न एम्प्लोयाबिलिटी स्किल के है| इसमें पहले तीन पेपर बिना लॉग इन के दे सकते है और चौथे प्रैक्टिस पेपर से लास्ट टेस्ट पेपर को देने के लिए प्रशिक्षार्थियो को हमारी वेबसाइट पर login करना होगा साथ ही हमारे द्वारा प्रतिदिन ट्रेड्स में टेस्ट पेपर update किये जा रहे है जिसे पेपर की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है| फिटर ट्रेड के IInd Year के टेस्ट पेपर का लिंक -: https://itikegyani.com/fitter-second-year-cbt-paper-free-practice-set-02/
❤️
👍
3