Science First™
January 22, 2025 at 09:42 AM
REET EXAM 2025 महत्वपूर्ण :--
👉 बोतल का वायुदाब के कारण पिचकना #
👉 हमारे चारों ओर के वायुमंडल द्वारा लगाए गए दाब को वायुमंडलीय दाब कहते हैं l
वायुमंडलीय दाब का प्रभाव :--
प्लास्टिक की एक बोतल लेकर उसमें गर्म पानी लेते हैं तथा कुछ ही देर में उस बोतल को खाली कर देते हैं तथा उस पर कसकर ढक्कन लगा देते हैं lअब उस पर जब ठंडा पानी डालते हैं तो बोतल चिपक जाती हैl क्योंकि गरम पानी को खाली कर देने से बोतल में जलवाष्प रह जाती है lजब इस पर ठंडा पानी डालते हैं तो जलवाष्प ठंडी होकर द्रव में बदल जाती है,जिससे बोतल के अंदर की गैस की मात्रा कम होने से दाब कम हो जाता है और बाहर के वायुदाब के कारण बोतल चिपक जाती हैl
अत: हम कह सकते हैं कि वायु ,दाब डालती है l
👉 समुद्र तल पर औसत वायुमंडलीय दाब का मान 101325 पास्कल होता है l
👍
❤️
😮
🙏
😂
26