POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR
January 21, 2025 at 02:58 PM
दिनांक 21 जनवरी 2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवींद्र कुमार द्वारा कानपुर नगर के रावतपुर तिराहा, जरीब चौकी, BOB चौराहा एवं फज़लगंज चौराहा पर यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
*इस दौरान:*
✅ चेकिंग अभियान चलाकर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
✅ तैनात कर्मचारियों को यातायात को सुचारू और प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
✅ नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
https://x.com/kanpurnagarpol/status/1881717638302482490
👍
5