๑۩۞۩TeacherNama۩۞۩๑
February 17, 2025 at 01:51 AM
❗आवश्यक सूचना❗
🌼 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक परीक्षा आज, 17/02/2025 से आरंभ हो रही है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आपको परीक्षा हॉल में निर्धारित समय से पूर्व प्रवेश करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
🌼 मैट्रिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल
🌟⚡️ प्रथम शिफ्ट (Morning Session):
परीक्षा प्रारंभ: 09:30 AM
प्रवेश आरंभ: 08:30 AM
प्रवेश बंद: 09:00 AM
🌟⚡️ द्वितीय शिफ्ट (Afternoon Session):
परीक्षा प्रारंभ: 02:00 PM
प्रवेश आरंभ: 01:00 PM
प्रवेश बंद: 01:30 PM
यह आवश्यक है कि आप परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय की पाबंदी सुनिश्चित करें। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या मुद्दे के लिए आप संबंधित परीक्षा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
सभी छात्रों से अपील है कि वे समय का सही उपयोग करें और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
๑۩۞۩TeacherNama۩۞۩๑
━━━━✧❂✧━━━━