BSEB PATNA BIHAR
January 18, 2025 at 04:15 AM
*महत्वपूर्ण संदेश बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए :* *◉ इंटर और मैट्रिक परीक्षा में प्रवेश पत्र खोने या दूसरे की फोटो लगने पर भी परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए परीक्षार्थी को मूल पहचान पत्र के साथ स्वयं केंद्र पर उपस्थित होना होगा।* *◉ मान्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटोयुक्त बैंक पासबुक शामिल हैं। इसके अलावा, किसी एक पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर लाना होगा।* *◉ केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। परीक्षार्थी को ओएमआर शीट और डाटा रहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर रहेगी।*
👍 ❤️ 😁 😂 😈 😮 🙏 🥵 🫁 21

Comments