Arpit sir Reasoning
January 22, 2025 at 08:29 AM
*खुद को बहाने देना बंद करो कि अब बहुत देर हो चुकी है, अब बदल कर क्या करूंगा/करूंगी. साथ के सब लोग अपनी अपनी जिंदगी में अपने अपने लक्ष्य या अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं एक मैं ही अटका रह गया/गई.* *ये सभी बातें ही हैं जो आपको आगे बढ़ने से रोक रहीं हैं.* *आप भूल रहे हो कि कहानियां उनकी भी सुनी जाती हैं जिन्होंने अपना सफ़र बीच में छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने दोबारा सफर शुरु कर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दिया और अपनी मंजिल तक पहुंचे वो भी अपनी इच्छाशक्ति और अपने प्रयासों के दम पर.* *ऐसी ही एक कहानी आप भी अपनी लिख सकते हो और आप ये बात बहुत अच्छे से जानते और समझते हो. इसलिए दूर कर लो खुद को उस हर एक चीज से जो आपको दोबारा उठने से रोक रही है. फर्क नही पड़ता है कि अभी आप किस पड़ाव पर हैं लेकिन अगर मेहनत कर सको और दोबारा सपना बुन सको तो अपने उस लक्ष्य तक आप भी पहुंच सकते हो.*
👍 1

Comments