SCRS RAJKIYA MAHAVIDYALAYA, SAWAI MADHOPUR
January 27, 2025 at 12:11 PM
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरू ने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम एवं इंग्लिश स्पोकन प्रोग्राम प्रारंभ कर दिया है। उन्नति फाउंडेशन से पधारे ट्रेनर महमूद अली ने बताया कि यह प्रोग्राम 30 दिनों का है जो महाविद्यालय के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए हैं। कार्यक्रम की महाविद्यालय संयोजक प्रोफेसर पांचाली शर्मा ने बताया कि भविष्य में किसी भी उद्यम में जाने एवं नौकरी के लिए इंग्लिश स्पोकन एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता रहेगी। अतः सभी पात्र विद्यार्थी इस प्रोग्राम में भाग लेवे। इस प्रोग्राम में पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रोग्राम समाप्ति पर सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे । आज कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
❤️ 👍 🙏 8

Comments