Prabhat Khabar
February 10, 2025 at 04:17 PM
उपायुक्त ने कहा कि शिव बारात को भव्य बनाने के लिए विभिन्न एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जायेगा. डीसी ने कहा कि महाशिवरात्रि को हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु शिव बारात देखने बाबाधाम पहुंचते हैं. इसलिए जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करेगा. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल बारात की भव्यता बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की भी उम्मीद है.
https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/deoghar/maha-shivratri-2025-tourism-department-take-out-shiv-barat-nishikant-dubey-said-reveal-conspiracy-on-feb-15-16