Prabhat Khabar
February 11, 2025 at 12:50 PM
लीला, प्रमिला, कुसमी, गीता और सुशीला कहतीं हैं कि प्रखंड कार्यालय के पास उनके लिए एक छोटे-से कमरे की व्यवस्था की गयी है. इसी कमरे में वे अपना सामान रखतीं हैं. वाहन रखने के लिए बने शेड में उन्होंने चूल्हा बना रखा है. उसी में खाना बनातीं हैं. इस कैफे में नाश्ता और भोजन का उत्तम प्रबंध करतीं हैं.
https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/bokaro/success-story-5-women-of-gomiya-became-self-reliant-by-running-didi-cafe