Vision IAS हिंदी
February 13, 2025 at 12:35 PM
🌟 सही रणनीति के साथ करें UPSC की शानदार शुरुआत! विस्तृत सिलेबस और बदलते करेंट अफेयर्स मुश्किल लग सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट द्वारा मार्गदर्शन और एक सुनियोजित एप्रोच से सफलता की राह स्पष्ट हो जाती है। VisionIAS दिल्ली से जुड़ें – जहाँ हम मेंटर और समर्थन प्रदान कर आपकी तैयारी को आसान बनाते हैं। पूरा सिलेबस कवरेज – प्रिलिम्स, मेन्स, CSAT और निबंध की चरणबद्ध तैयारी। करेंट अफेयर्स में महारत – PT-365 & मेन्स-365 के साथ अपडेटेड रहें। व्यक्तिगत मेंटरशिप – एक्सपर्ट मार्गदर्शन के साथ कमजोरियों को पहचानें और सुधारें। नियमित टेस्टिंग और फीडबैक – गलतियों का विश्लेषण करें और अपनी प्रगति को ट्रैक करें। 📢 आगामी बैच: 📍 GTB नगर: 25 फरवरी, शाम 6 बजे (English) 18 फरवरी, सुबह 11 बजे (हिंदी) 25 फरवरी, सुबह 8 बजे 🔗 रजिस्टर करें: https://visionias.in/delhi-hindi-upsc/ 📞 कॉल करें: 8468022022 | 9019066066 📚 सही शुरुआत करें, आगे बढ़ें और UPSC में सफलता प्राप्त करें! 🚀

Comments